4 Years Teacher Course: शिक्षक बनने के लिए यूपी में शुरु हुआ 4 साल का कोर्स, इसको किए बिना नहीं बन पाएंगे शिक्षक


4 Years Teacher Course:

जो भी छात्र 12वीं के बाद शिक्षक बनकर अपना करियर बनाने के बारें में सोच रहे है उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आया है। खबर यह है कि 12वीं छात्रों को अब शिक्षक बनने के लिए 4 वर्ष की आईटीपीई शिक्षा कोर्स की डिग्री कर करना पड़ेगा। यह कोर्स छात्रों के लिए काफी अच्छा होने वाला है क्योंकि इसमें छात्रों को 1 साल की बचत होगा। आईटीपीई (ITPE) कोर्स लागू होने के बाद इस कोर्स को करने के बाद हि शिक्षक बन पाएंगे। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के द्वारा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग को एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम के संचालन की मंजूरी दे दी है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सहित दूसरे विश्वविद्यालय में अभी 50 सीटों पर ही प्रवेश की आदेश राष्ट्रीय अद्यापक शिक्षा परिषद ने दी है। ऐसे में इस लेख में हम आपको आईटीपीई कोर्स क्या है, कब लागु होगा कैसे एडमिशन ले सकते है उनके बारे में पुरी जानकारी देंगे।


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


इस कोर्स को किए बिना नहीं बन पाएंगे शिक्षक:

जो भी छात्र 12वीं के बाद शिक्षक बनने के लिए तैयारी कर रहे हैं उनके लिए आईटीपीई (इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम) कोर्स करना काफी जरूरी होने वाला है। क्योंकि आईटीपीई लागु होने के बाद कोई भी छात्रो इस कोर्स किए बिना शिक्षक नहीं बन सकता। यह कोर्स काफी सुविधाजनक होगा क्योंकि इसमें छात्रों को 1 साल का बचत मिलेगा। बता दें पहले कोई भी छात्र को शिक्षक बनने के लिए 3 साल की ग्रेजुएशन करने के बाद 2 साल की इंटीग्रेटेड करके हि शिक्षक बनने की योग्य हो रहे थे लेकिन अब आगे ऐसा नहीं होने वाला है। उन्हें अब 4 साल का आईटीपीई कोर्स करने के बाद हि शिक्षक बनने का योग्यता हासिल कर पाएंगे।


आईटीपीई कोर्स पूरी तरस कब से लागु होगा?

आईटीपीई कोर्स के द्वारा एक 12वीं छात्र 4 साल की बिएड,  डीएससी बिएड, और बीकॉम बिएड कोर्स करेंगे। यह कोर्स नई शिक्षा नीति एनईपि के द्वारा जो की चार चरणों में फाउंडेशन, प्रिपेरटॉरी, मिडिल और सेकेंडरी में प्रस्तुत की गयी है। आपको बता दें की आईटीपीई का यह कोर्स 5 साल के बाद यानी 2030 से पुरी तरह से लागू कर दिया जाएगा। जिसके बाद जो भी छात्र शिक्षक बनने को देख रहे है उन्हें इस कोर्स को पुरा करना हि पड़ेगा।


अब बिएड नहीं, आईटीपीई कोर्स जरूरी:

आईटीपीई कोर्स में 12वीं के बाद छात्र आसानी से एडमिशन ले पाएंगे लेकिन उसके लिए एक एंट्रेंस परीक्षा एनसीटीई देकर इसको क्लियर करना होगा। इस परीक्षा का आयोजन का पुरा कार्यक्रम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के हाथों में है। बता दें की अब बिएड कोर्स का कोई मतलब नहीं रहेगा और आईटीपीई बहुत जरूरी होगा क्योंकि आईटीपीई कोर्स पुरी तरह से बिएड कोर्स को रिप्लेस करने वाला है। जिसके बाद यह साफ हो गया 4 साल के आईटीपीई कोर्स किये बिना शिक्षक नहीं बन सकते। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश है कि कक्षा 1 एक से लेकर 5 तक के विद्यालयों में बिएड अभ्यर्थी शिक्षक बन नहीं पाएंगे। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मना किया गया है। अब उन छात्रों की बात दें की जो शिक्षक बनने का देख रहे है उनके लिए ये एकमात्र रास्ता है जो की कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए योग्य हो पाएंगे।

Post a Comment

और नया पुराने